Una : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति किया जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति किया जागरूक
ऊना, 8 सितंबर: सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत ऊना की भरवाई उपतहसील में नए मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार रोहित जालटा ने बताया कि 1 अक्टूबर, 2022 तक 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा 10 सितंबर, 2022 तक अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट बनवाएं। उन्होंने बताया कि वोट बनाने के लिए जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा राशन कार्ड जैसे दस्तावेज़ जरूरी हैं। इसके अलावा उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को भी वोट में महत्व बारे भी जागरूक करें ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज की जा सके।
इस मौके रिसोर्स पर्सन सुमित भारद्वाज, राजेश ठाकुर, आपदा प्रबंधन टीम भरवाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा, साहिल, सिया, साक्षी, सुहानी, वंश, दीपक, आशुतोष सहित उपस्थित रहे।
सी डैक व सीटीआर के माध्यम से करवाएं जाएंगे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम
ऊना, 8 सितंबर: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा सी-डैक मोहाली और सीटीआर लुधियाना के सहयोग से युवाओं के लिए विभिन्न रोज़गार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाएं जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एचपी कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक ऊना, आशा संदल ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम निगम द्वारा प्रायोजित व पूरी तरह निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि सारे कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आवासीय होंगे जिसका खर्च निगम वहन करेगा।
आशा संदल ने बताया कि अडवांस कोर्स आन इंटरनेट आफ थिन्गज़, अडवांस कोर्स आन साईबर सक्योरिटी, अडवांस कोर्स आन इंडस्ट्रियल ओटोमेशन एंड रोबोटिक्स, अडवांस कोर्स आन कैड इंजीनियरिंग, अडवांस कोर्स आन आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस, अडवांस कोर्स आन मोबाईल ऐप एंड सक्योरिटी, अडवांस कोर्स आन वेब डिजाईनिंग और डिवेल्पमेंट विद एंगुलर एंड पीएपी, अडवांस कोर्स आन डाटा साईंस एंड एनालिटिक्स करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कोर्साें की अवधि तीन माह की रहेगी।
इसके अलावा सीटीआर लुधियाना सीएनसी प्रोग्रामिंग एंड मशीनिंग, एडवांस डिप्लोमा इन मशीन मैंटेनेस एंड आटोमेशन, कैड/कैम कोर्स, सीएनसी टर्निंग व सीएनसी मिलिंग करवाए जाएंगे जिनकी अवधि छः माह की होगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी निगम की हेल्पलाईन 0177-2623383, 8219518744 व 9817664777 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा www.hpkvn.in पर कोर्स से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आयुष विभाग में भरें जाएंगे आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर के विभिन्न पद
ऊना, 8 सितंबर: आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी में अनुबंध आधार पर बैच वाईज आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर क्लास-1 के 30 पद (बैकलोग) अधिसूचित किए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि यह पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के अनारक्षित, एसी व ओबीसी वार्ड में अब तक के बैच में भरे जाएंगे।
अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आयुर्वेदा में पांच वर्ष की डिग्री के साथ-साथ कम्पलीट रोटेटरी इंटर्नशिप होना अनिवार्य है। इसके अलावा इंटर्नशिप पूर्ण होने की तिथि से ही बैच मान्य होगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य श्रेणियों के लिए आयु छूट राज्य सरकार के निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी 17 सितंबर तक अपने पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपी नजदीकी रोजगार कार्यालय में जमा करवाएं तथा जो अभ्यार्थी पंजीकृत नहीं है तो वह अपना पंजीकरण करवाएं।