Una – “विकास की राह पर क्षितिज की ओर चल रहा हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल”
समूह गान से बताई विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं
ऊना, 23 दिसंबर – वर्तमान सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित विभिन्न विकास योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है, जिसमें प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
इस प्रचार-प्रसार अभियान के तहत आज लोटस वैल्फेयर सोसायटी द्वारा बीनेवाल व मजारा और नटराज कलामंच द्वारा बल्ह व टीहरा में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताया कि प्रदेश में महिलाओं को संकट की घड़ी में सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से शक्ति बटन ऐप भी आरम्भ की गई है। ऐप के माध्यम से संकट की घड़ी में ऐप का ‘लाल बटन’ दबाकर पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है। यह ऐप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी से भी चलती है।
सांस्कृतिक दलों ने समूह गान ”विकास की राह पर क्षितिज की ओर चल रहा हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल“ के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन, सामाजिक सुरक्षा पैन्शन, जनमंच, सहारा योजना, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और आवास योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देतेे हुए पात्र लोगों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ लेेने का आहवान किया।
कलाकारों ने बताया कि आज के समय में अधिकतर युवा वर्ग नशे में फंसते जा रहे हैं। युवा वर्ग हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य होते हैं, वह नशे की बुरी लत में पढ़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन से दूर ही रहना चाहिए और अन्यों को भी इस बारे जागरूक करना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।