Una – राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज़ आज | ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर करेंगे शुभारंभ

Una 23 दिसम्बर: राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2021 शुक्रवार से ऊना के इंदिरा स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि 24 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस उत्सव में प्रदेश के 10 जिलों की सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित होंगी, जिनके विजेता राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे।