Una – टक्का में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित

Una 21 दिसंबर: आजादी का अमृत महोत्सव, प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आज उपमंडल ऊना की ग्राम पंचायत टक्का में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने की। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों को वर्तमान सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस मौके पर 25 लोगों को ई-श्रम कार्ड भी जारी किए गए। एसडीएम डाॅ निधि पटेल ने मजदूर वर्ग से आहवान किया कि वह 31 दिसंबर तक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में उन्हें ई-श्रम कार्ड के माध्यम से अधिक रोजगार के अवसर पर हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग 50 वरिष्ठ लोगों के निःशुल्क शुगर, बीपी आदिस चैकअप तथा दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को हिम केयर व सहारा योजना बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बीडीओ ऊना रमनबीर चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, टक्का पंचायत के प्रधान व उपप्रधान उपस्थित रहे।