una : केवीके में जिला स्तरीय सेमिनार में शामिल होंगे सतपाल सिंह सत्ती

Una 21 दिसंबर: 23 दिसंबर को बागवानी विभाग कृषि विज्ञान केंद्र ऊना में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत बागवानी फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार व ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सेमिनार की अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती करेंगे। इस कार्यक्रम में एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सेमिनार में किसानों व बागवानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी जाएगी।