Una: एनवाईके के युवा सवयंसेवियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

ऊना, 9 सितंबर: नेहरू युवा केंद्र ऊना के युवा स्वयंसेवियों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप निदेशक एनवाईके डॉ लाल सिंह ने बताया की सघन युवा स्वयंसेवी पंजीकरण अभियान के तहत वर्ष 2022 में जिला में 1000 युवाओं को सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में शैक्षणिक संस्थाओं, प्रोफेशनल व सामाजिक संस्थान में प्रशिक्षणरत युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा जो अभी तक युवा मंडलों के सदस्य नहीं है ताकि ऐसे युवा भी देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हम सभी को यह प्रतिज्ञा लेनी है कि भारत को विश्व पटल पर सामाजिक व आर्थिक स्तर से सशक्त करना है।
इसके अतिरिक्त युवा स्वयंसेवियों को राजभाषा हिंदी दिवस 14 सितम्बर तथा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम, पोषण जागरूकता अभियान, स्वच्छता, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती तथा जिला स्तरीय युवा उत्सव में अधिक से अधिक युवाओं को पंजीकृत करने का आह्वान किया।
बैठक में अक्षय, प्रिंस, रजत, मधुबाला, आरती व आकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने शुरू किया विशेष प्रचार अभियान
सांस्कृतिक दलों के माध्यम से लोगों को बताई कल्याणकारी योजनाएं
ऊना, 9 सितंबर: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों ने विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्थानों पर लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों सहित नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया।
अभियान के प्रथम दिन आज हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों समनाल, कर्मपुर, खड्ड व भैणी खड्ड में पूर्वी कला मंच जलग्रां तथा आरके कला मंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं बारे अवगत करवाया।
फोक मीडिया दलों ने स्थानीय लोगों को बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में केंद्र सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना और प्रदेश सरकार के माध्यम से हिमकेयर योजना लोगों के कल्याणार्थ संचालित की गई है। इन योजनाओं के तहत चिकित्सीय ईलाज हेतू पांच लाख रूपये चिकित्सीय प्रावधान है।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोज़गार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना कार्यान्वित की जा रही। इस योजना के तहत हेल्थ फिटनेस सेंटर से लेकर होटल व रेस्तरां जैसी व्यापारिक गतिविधियां आरंभ की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक करोड़ रूपये तक की मशीनरी व संयंत्र में निवेश पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा है जबकि महिलाओं के लिए यह उपदान 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत उपदान का प्रावधान है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत समनाल प्रधान जसवीर कौर, ग्राम पंचायत कर्मपुर के प्रधान दिलबाग राम, उप प्रधान रमेश चंद, खड्ड पंचायत के प्रधान वीरेंद्र कुमार उप प्रधान रविंद्र कुमार, भैणी खड्ड के प्रधान अश्वनी खोसला, उप प्रधान राज कुमार, वार्ड सदस्य तृष्ला देवी, रानी देवी, परमला देवी, वीना देवी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
महिला प्रशिक्षुओ के लिए आयोजित छः दिवसीय कार्यशाला का समापन
ऊना, 9 सितंबर: पशु पालन विभाग ऊना द्वारा महिला प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित छः दिवसीय कार्यशाला का समापन आज उपनिदेशक पशु पालन विभाग ऊना के सभागार में हुआ। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक पशु पालन विभाग डाॅ जय सिंह सेन ने बताया कि कार्यशाला में महिला प्रशिक्षुओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पशु पालन विभाग की गतिविधियों के साथ-साथ बकरी पालन व डेयरी पालन, सूअर पालन व मुर्गी पालन बारे विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई गई। इसके अलावा महिला प्रशिक्षुओं को पशु पालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डाॅ राकेश भट्टी सहित महिला प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान के अभ्यास के लिए प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान
ऊना, 9 सितंबर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के नागरिकों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया बारे जागरूकता करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को डीसी कार्यालय ऊना, एसडीएम अंब, गगरेट, हरोली व बंगाणा तथा तहसीलदार ऊना व बंगाणा के अलावा नायब तहसीलदार भरवाई, जोल, ईसपुर, दुलैहड़ व मैहतपुर-बसदेहड़ा के कार्यालयों में स्थापित किया गया है।
डीसी ने बताया कि उक्त मशीनों को प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त टीमों के माध्यम से भी पहुंचाया जा रहा है ताकि जिला के समस्त मतदाता ईवीएम व वीवीपैट पर माॅक वोटिंग का अभ्यास कर जागरूक हो सके। उपायुक्त ने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।