Una : ऊना जिला के अंतर्गत विकास खण्ड अम्ब की सकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों के लिए सहकारी शिक्षा व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Una : ऊना जिला के अंतर्गत विकास खण्ड अम्ब की सकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों के लिए सहकारी शिक्षा व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कुठेड़ा खैरला सहकारी सभा के कैम्पस में ऊना जिला सहकारी विकास संघ सीमित ( ऊनकोफैड) द्वारा किया गया। जिसमें गांव ज्वार ,मसलाना,सपोरी, कोहाड़छन, आदोपतेहड़, चवारजस्वाला, मुबारिक हार, मैड़ी, बंडबख्शी टकोली, लोहारा, डूहल बंगवाला सहकारी सभाओ की प्रबंधक कमेटियों ने भाग लिया।, ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा,,अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं हिमाचल प्रदेश सुखदेव सिंह, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना राकेश कुमार ,एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के महाप्रबंधक विक्रमजीत सिंह, खण्ड निरीक्षक सहकारी सभाएं विपन कुमार व बालकृष्ण गैस्ट वक्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा ने उद्घाटन सम्बोधन में प्रशिक्षण शिविर की पृष्ठभूमि व उद्देश्यों बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिवेश में केन्द्र सरकार व हिमाचल सरकार ने सहकारिता मंत्रालय को अहम जिम्मेदारीयों सें ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों व बागवानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने व उनकें उत्पादन की मार्केटिंग करने, बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने तथा औद्योगिकरण में सहकारिता आंदोलन की सक्रिय भूमिका कों निभाने को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस प्रशिक्षण शिवर में सहकारिता विभाग सें मार्ग दर्शन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित व सभाओ सें आए प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्यों को सार्थक बनाने में प्रबंधक
कमेटियों के सदस्यों की अहम भूमिका का उत्तरदायित्व हैं।
अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं हिमाचल प्रदेश सुखदेव सिंह ने इस शिवर के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रबंधक कमेटी को अपने उत्तरदायित्वों को निभाना अनिवार्य हैं। कमेटी को अपने कर्तव्यों, अधिकारों व सभा की कार्यप्रणाली से भली प्रकार परिचित होना चाहिए अन्यथा किसी भी अनियमितताओ पर दोषी पाए जाने पर कमेटी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाती है।
सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना राकेश कुमार ने सभा की कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुए प्रबंधक समिति के उत्तरदायित्वों का निर्वाह करने बारे क्रमबद्ध ढ़ग सें प्रशिक्षित किया। उन्होंने सभा में पावति व प्राप्त पत्रों की फाईल लगाए। सभा के सदस्य रजिस्टर को अपडेट रखें व नोमीनेशन को भी भरें। सभा की वार्षिक आडिट रिपोर्ट से पूर्व सभा की प्रबंधक कमेटी सारे लेखों को तैयार करवाए । सभा जो सदस्यों को ऋण देती है उसके परनोट को पूर्ण करने के साथ हस्ताक्षर के साथ अगूंठा भी लगवाए व आधार कार्ड भी लें। सभा की प्रबंधक कमेटी को
सभा के कारोबार पर पूरी निगरानी रखनी चाहिए व सभा सचिव से हर जानकारी प्राप्त करें। इसके लिए सभा कमेटी अधिकृत हैं।
बालकृष्ण गैस्ट वक्ता ने हिमाचल प्रदेश सहकारी अधिनियम व नियमों कें अंतर्गत सभा की कार्यप्रणाली व प्रबंधक कमेटी व सचिव के कार्यो पर विस्तार से चर्चा की। उनको उपरोक्त कानून के अनुसार ही सभा के कार्यो का संचालन करें।
एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के महाप्रबंधक विक्रमजीत सिंह ने जिला में चल रही परियोजना के अंतर्गत सभा को अपनी सभा के विकास के लिए वित्तीय सहायता लेने बारें जानकारी दी। अंत में ऊनकोफैड के जगमोहन ने सहकरिता विभाग के अधिकारियों व सभाओं से आए प्रबंधक कमेटियों और कुठेड़ा खैरला सभा द्वारा अपने कैम्पस के इस्तेमाल करनें व सहयोग के लिए विशेष आभार प्रगट किया।