शिमला (हिमाचल प्रदेश) खबरों से खबर
प्रदेश टीम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल किन्नू के शारीरिक शिक्षक दुर्गा प्रसाद की देखरेख में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थी। रामपुर की छात्राओं ने तमिलनाडु की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता। टीम में 13 छात्राएं किन्नू स्कूल, एक दोफदा, एक शाहधार और एक कन्या स्कूल रामपुर से शामिल थी। जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के ग्रामीण इलाके की छात्राओं ने मथुरा में 15 से 19 सितंबर तक हुई राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। प्रतियोगिता में देश की 20 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रदेश टेनिस क्रिकेट ऐसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र शर्मा ने छात्राओं को जीत की बधाई दी। कहा कि इनमें कुछ छात्राओं का चयन इंदौर में होने वाली अंडर-14 टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किन्नू स्कूल की मोक्षिता को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। शिल्पा को बेस्ट गेंदबाज, दीपिका बेस्ट बैट्समैन और दिव्यंका सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया। टीम में किन्नू स्कूल की शिल्पा (कप्तान), दीपिका, नवज्योति, मोक्षशिता, दिव्यंका, जीवन ज्योति, वंशिका, सुमना, स्वीटी, रूबीना, सिमरन, मनीषा, दिया सहित दोफदा की इतिशा, शाहधार की आरुषि और रामपुर की एंजल शामिल थीं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/shimla-himachal-…की-बेटियों-ने-टे/