Dharamshala/Himachal Pradesh खबरों से खबर
सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. खनियारा फीडर
की आवश्यक मरम्मत व उचित रखरखाव के कारण सिद्धपुर, एजुकेशन बोर्ड कालोनी, नोरबलिंगा, मोहली, केंद्रीय विश्वविद्यालय मोहली, सोकणी-दा-कोट, टिल्लू, रक्कड़, खनियारा, पटोला, थाथरी, थेड, नड्डी और खड़ोता इत्यादि क्षेत्रों में 30 सितम्बर, 2020 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-30-सितम्बर-को-रहेगी-विद्युत/