Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोविड -19 के कारण शक्तिपीठों के द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए थे। काफी समय के बाद द्वार खुलने से श्रद्धालुओं
ने राहत की सांस ली है। अब हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी गई है। कोविड ई-पास वेबसाइट में हिमाचल आने वाले ऑप्शन में मंदिर विजिट का प्रावधान कर दिया गया है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पहले की तरह कोविड-19 ई-पास में जाकर हिमाचल आने की ऑप्शन को चुनना होगा। इसमें नाम, पता, गाड़ी नंबर, आधार कार्ड नंबर समेत अन्य डिटेल भरनी होगी। टूरिज्म वाली ऑप्शन चुनकर
टैंपल विजिट पर क्लिक करना होगा। जिस होटल में श्रद्धालुओं को दो दिन रुकना है, उस होटल का पूरा नाम पते के साथ भरना होगा। कोविड ई-पास के अंत में श्रद्धालु को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ अपने आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी। पंजीकरण के बाद श्रद्धालु को आईडी नंबर दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से जांच के बाद ही श्रद्धालुओं के ये पास स्वीकृत किए जाएंगे। श्रद्धालु ऑनलाइन पास को मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को दिखाकर दर्शन कर सकेंगे। वर्तमान में बाहरी राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं की मंदिर में मैनुअल कोविड-19 रिपोर्ट जांची जाती है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोविड ई-पास पर जाकर अन्य राज्यों के श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-हिमाचल-के-प्रसिद्ध-शक्ति/