देहरा / काँगड़ा / हिमाचल खबरों से खबर
हिमाचल के देहरागोपीपुर उपमंडल
की नगर परिषद के सभी सातों वार्ड कोविड19 के तहत 72 घंटे यानि सोमवार देर रात तक के लिए लॉक डाउन में रहेंगे देहरा के एसडीएम धनवीर ठाकुर ने घोषणा की कि कोविड19 के तहत देहरा की कोर्ट, सभी बैंक, सरकारी गैर सरकारी संस्थान
ओर शराब के ठेके पूर्ण रूप से बंद रहेंगे धनवीर ठाकुर ने बताया कि सिर्फ दूध वाले सात से नो बजे तक दो घंटे खोले गे और दवाइयों की दुकान निर्धारित मापदंड ओर कहे अनुसार शटर डाउन कर
Bदवा की बिक्री के लिए अपने समय अनुसार खुलेगी, इस के अलावा किसी को भी कोविड 19 के नियमो की
अवहेलना करता मिला तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस के अलावा हर क्षेत्र बंद रहे गा



