देहरा / काँगड़ा / हिमाचल खबरों से खबर
जिला काँगड़ा के देहरा में शुक्रवार देर रात एक साथ दस मामले कोरोना पॉजीटिव
आने से हड़कंप मच गया है देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 56लोगो की टैस्ट रिपोर्ट में देहरा में 10 नए केस आने से देहरा में कुल 16 कोरोना संक्रमित मामले हो गए है जिन में दो लोग ठीक हो कर घर आ गए है देहरा में आई रिपोर्ट के मुताबिक सिविल अस्पताल की एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव है बैंक का एक चपरासी भी कोरोना पॉजिटिव आया है
इस के अलावा बाजार के भी कई लोग शामिल है एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि स्टेट बैंक तो कल खुल जायेगा लेकिन अभी बाजार बंद का डसीजन नही लिया है इस बाबत उच्च अधिकारियों से सलाह मशवरा कोविड 19 के तहत जारी है


बताते चले कि देहरा में पांच दिन पूर्व स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही
देहरा में एक ही परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना संक्रमित होने पर मेडिकल टीम ने 56 सैम्पल लिए जिन में 10 मामले आज कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने से मामला अब ओर गंभीर हो गया है जिस से प्रशाशन भी सक्रिय हो गया है और कोई कोताही बरतने के मूड में नही है
एसडीएम ने बताया कि उच्च अधिकारियों से सभी पहलुओं पर गौर कर फैसला लिया जाएगा जबकि एहतिहात के तौर पर कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है

