Mandi/Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन की रिपोर्ट)
70 के दशकों में बनी भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की बीएसएल परियोजना पर निरन्तर सेवानिवृति के चलते इसके रखरखाव का कार्य बुरी
तरह से प्रभावित हो रहा है। पिछले कई वर्षों से सेवानिवृत हुए सैंकडों कर्मचारियों की जगह प्रतिस्थापना ना मिलने से ऐसी स्थिति उतपन्न हुई है । जिससे की स्टाफ में लगातार रोष पनप रहा है। गौर करने लायक है कि लगभग गत 10 वर्षों से अधिक समय से 300 से अधिक पार्ट-टाइम तथा आउटसोर्स किए कर्मचारी ही बहुत
सा काम सम्भाले हुए हैं। प्रतिमाह सेवानिवृति बढ़ने से सभी कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं, जिसकी जानकारी बोर्ड कार्यालय को है । परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। विशेष रूप से अधिकारीवर्ग इस बात से बहुत चिंतित है। क्योंकि परियोजना के विभिन्न कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने पर उतारू हैं। जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर को ही बीएसएल परियोजना के कुल मिलाकर 66 कर्मचारी (63 अराजपत्रित कर्मचारी तथा 3 राजपत्रित अधिकारी) सेवानिवृत हुए हैं। ऐसी स्थिति में भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड यदि तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो आगामी दिनों में कई तरह की कठिनाइयां पेश आने की संभावना है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-सितंबर-माह-में-66-कर्मचारी-ह/