Kangra/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत पंचायत ठेहड़ के गाव जखे द लाड़ (होली देवी) में शराब ठेके के सेल्समैन की संदिग्ध हालात में
गोली लगने से मौत हो गई। ठेके से कुछ ही दूरी पर स्थित पशु औषधालय के भवन के पीछे गोली चलने की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने देखा कि सेल्समैन राकेश खून से लथपथ हालत में पड़ा था। लोगों ने पास आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सेल्समैन की पहचान 34 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी सरेला पंचायत टकोली घिर्था तहसील फतेहपुर के तौर पर हुई है। राकेश का आठ वर्षीय बेटा कार्तिक है। राकेश करीब दो साल से इस ठेके पर नौकरी कर रहा था। गोली राकेश की छाती में लगी है। एसएचओ फतेहपुर सुरेश शर्मा ने सेल्समैन की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। गोली चलने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-संदिग्ध-हालत-में-चली-गोली/