Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
वन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया बुधवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यह
जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राकेश पठानिया प्रात: 10 बजे रेंज अधिकारी रामगढ़ के कार्यालय एवं आवासीय परिसर का उद्घाटन करने के उपरांत घरवासड़ा में वन विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास करेंगे। वन मंत्री इसके पश्चात घरवासड़ा तथा चौगाठ में तालाब का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि वन मंत्री शाम को रेंज कार्यालय बंगाणा का शिलान्यास करने के उपरांत सायं 6 बजे मंडी के लिए रवाना होंगे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-वन-मंत्री-कुटलैहड़-के-एक-द/