Dehra/Kangra/Himachal Pradesh खबरों से खबर
भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला देहरा इकाई तथा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिस में कई युवाओं ने अपना रक्त दान किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष
भाजपा संजीव शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन करने पर बधाई दी व इस पीढ़ी को संगठन के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया और कहा
कि भाजपा ने जो वायदे जनता से किए थे पार्टी पूरे कर रही है।युवा मोर्चा कार्यकर्ता, पार्टी की रीढ़ है और बखूबी संगठन को मजबूत कर रहे है। इस अवसर पर वन निगम के निदेशक नरेश चौहान व कौशल विकास निगम के निदेशक मनीश शर्मा ने शिविर मे सभी भाग लेने बालो को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर महामंत्री अभिषेक पाधा जगदीप डढवाल,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर जिला मीडिया प्रभारी अविनाश सेठी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितिन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमन इत्यादि उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि पार्टी के अन्य मोर्चे भी सेवा संकल्प सप्ताह लोकहित के विभिन्न कार्य कर रहे हैं वही आज महिला मोर्चा की जिलाधयक्षा अनीता सिपहिया, शामदुलारी, नीलम, भावना, सत्या सूद एवम् कल्पना शर्मा आदि ने प्रवासी बस्ती में जाकर 151 पैकेट भोजन, मिठाई, मैग्गी, दवाइयां और बच्चो को चॉकलेट बांटी। जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन वाले सप्ताह को सेवा संकल्प सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और पार्टी के बाकी मोर्चा भी सेवा कार्य में लगे है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-राष्ट्र-प्रेम-की-मिसाल-जन/