Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अम्ब उपमंडल के टकारला गांव में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बाप-बेटों ने घर में घुसकर आठ वर्षीय
बच्ची सहित उसके पिता को गंभीर चोट पहुंचाई हैं। जिसकी शिकायत के आधार पर अम्ब पुलिस आरोपित पिता व उसके दोनों बेटों पर केस दर्ज करके उन्हें आगामी जांच के लिए थाना में तलब कर लिया है। टकारला निवासी ने पुलिस थाना में दी अपनी शिकायत में कहा देर शाम वह अपने कमरे में था। इस दौरान उनके चाचा अपने बेटों सहित घर में घुस आया व गाली ग्लौज
करने लगे। यह सब देखकर उसके स्वजनों ने कमरे के दरवाजे को कुंडी लगाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। लेकिन आरोपित इतने तैश में थे कि वे दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुस आए और पिटाई कर दी। इतना ही नही आरोपितों ने उसके साथ कमरे में बंद उसकी आठ साल की बच्ची के साथ भी मारपीट की। बच्ची को भी चोटें आई हैं। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है पुलिस ने मारपीट में घायल पिता और आठ साल की बच्ची का सिविल अस्पताल अम्ब में मेडिकल करवाने के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्हें आगामी जांच के लिए थाना में तलब कर लिया है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-बाप-बेटों-ने-घर-में-घुसकर-क/