Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश की 2800 पंचायते ऐसी हैं जिनकी मतदाता सूचियां नहीं बदलेंगी। ये ऐसी पंचायतें हैं, जिनके साथ नई पंचायतों के गठन के दौरान
कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। हिमाचल चुनाव आयोग ने सभी उपायुक्तों और जिला पंचायत अधिकारियों को फरमान दिए हैं कि ये पंचायतें 21 सितंबर को विशेष बैठक बुलाकर वोटर लिस्ट फाइनल करें। इनके अलावा उन 50 नगर निकायों की वोटर लिस्ट के लिए भी इसी दिन बैठक बुलाने को कहा, जिन पर पुनर्गठन से कोई फर्क नहीं पड़ा। आयोग ने आदेश दिए कि बीडीओ अपने इलाकों की पंचायतों की मतदाता सूचियों की आपत्तियां को बैठक के बाद 4 दिन में दावे और आपत्तियों का निपटारा करके सूचियों का अंतिम प्रारूप भी तैयार करके भेजें। इसकी पुष्टि राज्य चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने की।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-प्रदेश-की-इन-पंचायतों-की-म/