Mandi/Himachal Pradesh खबरों से खबर
राष्ट्रीय राजमार्ग 70 के निर्माण से प्रभावित होने वाले किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल समाज सेवी उमेश ललित
की अध्यक्षता में भू अर्जन अधिकारी सरकाघाट जफर इकवाल से मिला और मांग पत्र सौंपा। जिसमें एनएच की जद में आने वाले भूमि मालिकों ने हमीरपुर या मंडी सर्कल रेट दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस निर्माण से हमीरपुर से मंडी तक 124 किलोमीटर सड़क से धर्मपुर,टिहरा, सरकाघाट सहित करीब
दस हजार परिवार प्रभावित होंगे। और प्रभावित भूमि मालिक प्रस्तावित राजमार्ग के निर्माण का विरोध नहीं कर रहे, वह सरकार के साथ हैं लेकिन सरकार उनके हितों का ध्यान रखते हुए मंडी या हमीरपुर के रेट ही निर्धारित करें। अगर यह रेट नहीं मिले तो ग्रामीण राजस्व मुहालों के भूमि मालिक बर्बाद हो जाएंगे। समाज सेवी उमेश ललित ,प्रोमिला देवी व नेकराम आदि ने दो टूक शव्दो मे कहा कि एनएच द्वारा तय रेट हमे मंजूर नहीं है हमे हमीरपुर व मंडी सर्कल के रेट दिए जाए अन्यखा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-नेशनल-हाइवे-70-के-प्रभावित-भ/