Mandi/Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन शर्मा की रिपोर्ट)
मंडी जिला के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग युवती निकली गर्भवती,पीड़िता की मां की शिकायत के
आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है शिकायत के अनुसार पीड़िता के मामा का बेटा निकला आरोपी,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC 376, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम की रवाना कर दी है डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-देव-भूमि-शर्मसार-कलयुगी-भ/