Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते जिला लोक संपर्क कार्यालय को
एतियात के तौर पर बंद किया गया है। कार्यालय वीरवार 17 सिंतबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी, ऊना अरुण पटियाल ने बताया कि कार्यालय के एक अधिकारी सहित दो कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए अधिकारी एवं कर्मचारी आईसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-जिला-लोक-संपर्क-कार्यालय-17/