Mandi/Himachal Pradesh खबरों से खबर
केंद्र सरकार द्वारा देश के सबसे कमाऊ पूत एल आई सी को बेचने के फैसले से अब एल आई सी के कर्मचारी भी मुखर हो रहें हैं।
कुछ ऐसा ही मामला सुंदर नगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर के पास भी आया है। जहां सुंदर नगर के एल आई सी कर्मचारियों ने पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर को ज्ञापन भी सौंपा। पूर्व विधायक ने केंद्र सरकार की सरकारी संस्थाओं को बेचने पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि सरकार जिस तरह से अब तक 26सरकारी संस्थाओं को बेच चुकी है। अब देश के सबसे कमाऊ पूत जीवन
बीमा निगम को बेचने जा रही है। उससे सरकार तो पैसे कमा लेगी मगर कई लोगो का रोजगार ख़तम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान कोई घाटे में नहीं चल रहा है। जबकि सरकार को भी इससे खूब पैसा मिलता रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ये बेचने की नीति देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर चूकी है। ऐसे में इस संस्थानों में काम करने वालों को अपने भविष्य को लेकर चिंता तो रहेगी। उन्होंने मिलने आए सभी कर्मचारियों को इस नीति के विरोध में कांग्रेस के स्टैंड को स्पष्ट करते हुए बताया कि कांग्रेस पहले से ही जब से सरकार ने संस्थान बेचना शुरू कर दिए थे तब से विरोध कर रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-केंद्र-सरकार-के-जीवन-बीमा/