Solan/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को मौत के घाट उतारा दिया।
नौ वर्षीय बालक ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा लिया था। पिता को भनक न लगे इसलिए मां और उसके प्रेमी ने बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-कलयुगी-माँ-ने-प्रेमी-संग-म/