Mandi/Himachal
Pradesh खबरों से खबर
भाजपा किसान मोर्चा जिला सुंदरनगर में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र भेजा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा की अगुवाई में लोक निर्माण विश्राम गृह चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया और इस संदर्भ में रोष रैली भी निकाली। किसान मोर्चा ने मांग की धारा 356 का प्रयोग करते हुए महाराष्ट्र में गुंडागर्दी वाली सरकार को बर्खास्त किया जाए और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा का कहना है
कि कंगना रनौत ने अपने अथक मेहनत और कठिन परिश्रम से मुंबई इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया। लेकिन कुछ दिन पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपने ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज उठाई तो महाराष्ट्र की कांग्रेस समर्थित शिवसेना की सरकार ने बदले की भावना से कार्यवाही की और कंगना का बिना नोटिस दिए ऑफिस और मकान पर जेसीबी चला दी। मंडी और प्रदेश की सारी जनता कंगना के साथ है और किसान मोर्चा ने आश्वस्त किया है कि आगामी भविष्य में भी किसी भी परिस्थिति में कंगना के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद हर मोर्चे पर किसान मोर्चा करेगा। इस अवसर पर बाबूराम गौतम राजकुमार खेम सिंह करतार सिंह अच्छर सिंह कर्म सिंह हुतासन शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-कंगना-रनौत-के-पक्ष-में-एसड/