Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सुबह हुए खतरनाक हादसे में कार चकनाचूर हो गई है। स्थानीय आइएसबीटी के पास सुबह एक खतरनाक हादसा पेश
हुआ। हादसे में कार सवार पांच युवक बाल-बाल बचे। ट्रक और टिप्पर की चपेट में आई कार एचपी 19डी 3544 चकनाचूर हो गई। लेकिन गनीमत रही कि बीच में सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। एक खराब ट्रक एचपी 24सी-6399 सड़क के किनारे पांच दिन से खड़ा था व उसकी मरम्मत की जा रही थी। इस कारण मार्ग संकरा था व एक तरफ से कार चालक खराब ट्रक के पास से निकलने लगा कि पीछे से तेज गति से आए टिप्पर
एचपी 72बी-8515 ने टक्कर मार दी। कार और ट्रक के बीच बची जगह से निकलने के प्रयास में टिप्पर ने कार को रौंद दिया। एक तरफ टिप्पर और दूसरी तरफ ट्रक के बीच कार दोनों ओर से बुरी तरह फंस गई। गनीमत यह रही कि कार टिप्पर के नीचे नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। व्यापार मंडल ऊना के सचिव रोहित शर्मा ने कुछ लोगों की सहायता से मुश्किल से कार के दरवाजे खोलकर उसमें सवार पांचों लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। लोगों में भारी रोष है कि खराब ट्रक पांच दिन से वहां खड़ा है पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-एक-दुर्घटना-ऐसी-भी/