Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रथम काउंसलिंग में चयनित आवेदकों की सूची जारी
कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए आइटीआई के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि अभ्यार्थी अपने चयन की पुष्टि के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर लॉग-इन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यार्थी 21 से 24 सितंबर के दौरान निर्धारित फीस जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक को अपने प्रमाण पत्रों की छायाप्रति और एक फोटो जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि दूसरी काउंसलिंग की शैडयूल अलग से जारी किया जाएगा। उन्होंने दूसरे वर्ष के छात्रों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने अनुदेशकों के पास दूसरे वर्ष की फीस जमा करवा सकते हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-आइटीआई-के-सत…020-21-हेतु-प्रथ/