Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक बड़े शराब कारोबारी ने बिना परमिट हजारों पेटी देसी शराब अवैध तरीके से बेच दी। शराब कारोबारी
ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग को बिना बताए शराब उद्योग से भारी मात्रा में खेप मंगवाकर बिना किसी परमिट इसकी सप्लाई कर दी। मामले में विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, मामले में विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले के एक एल-13 (देसी शराब की थोक दुकान) के मालिक ने आबकारी विभाग को लाखों रुपये की चपत लगाई है। सूत्रों के अनुसार
ऊना के एल-13 देसी शराब के मालिक ने उद्योग से शराब मंगवाकर बिना पास अवैध शराब कारोबारियों को बेच दी। बताया जा रहा है कि देसी शराब की हजारों पेटियां बिना परमिट ही बेची गई हैं।
मामले की भनक लगी तो विभाग ने शराब का गोदाम चेक किया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले विजिलेंस ने भी उक्त कारोबारी से अवैध शराब पकड़ी थी। उधर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के उपायुक्त शाह देव कटोच ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। विभाग मामले की जांच कर रहा है। बिना लाइसेंस फीस के शराब बेचकर उक्त कारोबारी ने विभाग को लाखों की चपत लगाई है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-अवैध-तरीके-से-विभाग-को-लग/