Dharamshala/Himachal Pradesh खबरों से खबर
निगम की ऑनलाइन बुकिंग सेवा कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद थी, जो अब करीब छह माह बाद शुरू हुई है। अब
यात्री घर बैठे ही ऑनलाइन बुकिंग के जरिये सीट आरक्षित करवा सकेंगे।हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने लंबे रूट की बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी। निगम ने प्रदेश भर में रात्रि बस सेवा शुरू की है, लेकिन इन बसों में बुकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल को नहीं खोला था। इसके चलते कई बार सवारियां बसों में सीट मिलने के लिए असमंजस रहती थी। अब निगम ने ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि निगम के धर्मशाला डिपो के आरएम पंकज चड्डा ने की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-अब-यात्री-घर-बैठे-ही-ऑनलाइ/