Kullu/Himachal Pradesh खबरों से खबर
देश का गौरव बनने जा रही लाहुलियों के सपनों की अटल टनल बनकर तैयार है। टनल को बस अब उद्घाटन का इंतजार है। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही इस महत्वपूर्ण
परियोजना को देश को समर्पित करने जा रहे हैं। यह टनल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित लाहुलियों के सपनों की भी टनल है। लाहुल घाटी में टनल लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आ रही है। अटल टनल रोहतांग अति आधुनिक तकनीक से तैयार हुई है। इस टनल के ऊपर धुआं निकालने के लिए भी व्यवस्था की गई है। वहीं, नीचे आपातकालीन टनल तैयार की गई है, जिसे हर 500 मीटर के बाद मुख्य टनल से जोड़ा गया है। अटल टनल के अंदर अगर किसी गाड़ी में आग लग जाती है तो लोगों को आपातकालीन
टनल से रेस्क्यू किया जा सकता है। घटना वाली जगह को दोनों ओर से कंट्रोल किया जाएगा और आग के धुएं को सबसे ऊपर वाली टनल से बाहर निकाला जाएगा। सबसे नीचे वाले भाग में पानी के लिए टनल उससे ऊपर आपातकालीन रास्ता फिर यातायात टनल और सबसे ऊपर धुआं बाहर निकालने के लिए
व्यवस्था की गई है। अटल टनल विकट परिस्थितियों को पार कर दस हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सुरंगों में है। इस परियोजना ने इंजीनियरों को सिखाया भी है, अटल टनल से मिला अनुभव मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर बनने वाली अन्य चार महत्वपूर्ण सुरंग के निर्माण में काम आएगा। टनल के अंदर सेरी नाले का रिसाव बीआरओ के लिए सबसे बड़ी बाधा बना। अटल टनल के दोनों छोर मिलने में लगभग आठ साल का समय लग गया। सेरी नाले के रिसाब के चलते महज 600 मीटर हिस्से को पार करने में साढ़े तीन साल का समय लग गया। टनल के अंदर रिसाब के कारण कई बार फ्लड जैसे हालात बन गए। एक समय तो ऐसा आया कि स्ट्रॉबेग और एफकॉन कंपनी के इंजीनियर अंदर जाने से डरने लगे। बीआरओ अधिकारियों की सूझबूझ और हौसले ने कंपनी के इंजीनियरों का न केबल हिम्मत बढ़ाई, बल्कि स्वयं आगे आकर मोर्चा भी संभाला। रोहतांग के बाद शिंकुला और बारालाचा दर्रे पर भी टनल निर्माण प्रस्तावित है। लेह-लद्दाख में चीन सीमा पर बैठे देश के प्रहरियों तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। सदियों से सर्दियों का कहर झेल रहे लाहुल के लोगों को अब रोहतांग दर्रा भी नहीं सताएगा न ही हवाई सेवा पर निर्भर रहना पड़ेगा। इस सुरंग के बनने से मनाली-लेह मार्ग पर 46 किलोमीटर कम सफर करना पड़ेगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-अटल-टनल-से-हासिल-तजुर्बे-न/