Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के तहत चौकीमन्यार के डंगेहड़ी गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर खड़ी
एक स्कार्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी का मालिक पंकज कुमार तीन रोज पहले ही अपनी स्कार्पियो गाड़ी को इस स्थान पर खड़ा करके गया था। पंकज के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि रात को कुछ लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र के पास से लपटें उठती देखीं और उन्हें सूचित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद
आग पर काबू पाया। इसमें उनका करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रात को हुई इस घटना में गाड़ी आग से पूरी तरह जलकर राख हो गई। दमकल महकमे ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट बनाई है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को अक्सर इस स्थान पर ही खड़ा कर परिवार के लोग घर तक पहुंचते थे। गाड़ी के लिए घर तक रास्ता न होना भी एक वजह थी। तीन दिनों से एक जगह खड़ी गाड़ी में अचानक आग लगने की घटना को गाड़ी का मालिक किसी की जानबूझकर की गई साजिश बता रहा है। फिलहाल इस मामले की प्रारंभिक सूचना पुलिस को भी मिल चुकी है। अभी तक छानबीन जारी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-अज्ञात-व्यक्ति-ने-आग-के-हव/