Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल के स्कूलों में 15 अक्तूबर तक अभिभावकों के सहमति पत्र पर ही नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए
स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। 15 अक्तूबर के बाद स्कूल और कॉलेज खोलने की फैसला लेने की केंद्र सरकार ने राज्यों सरकार को मंजूरी दे दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे के बाद प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जाएगा।अभी 15 अक्तूबर तक 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को ही स्कूल और कॉलेजों में बुलाया जाएगा। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर सरकार को
भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद आगामी फैसला लिया जाएगा। 15 अक्तूबर तक स्कूल-कॉलेजों में पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। कोचिंग संस्थानों को भी खोलने का फैसला भी
मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा। पांच अक्तूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह में सौ लोग ही शामिल हो सकेंगे। केंद्र सरकार ने 15 अक्तूबर के बाद स्थान की क्षमता के अनुसार 200 लोगों को किसी भी तरह के कार्यक्रम में शामिल होने की मंजूरी दी है। ऐसे में पांच अक्तूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। प्रदेश में करीब छह माह से बंद सिनेमाहॉल भी 15 अक्तूबर के बाद खुल सकेंगे। 50 फीसदी सीटिंग के साथ थियेटर खोलने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अलग से एसओपी जारी करेगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-अगर-सहमत-हैं-अभिभावक-तभी-भ/