Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश में आये दिन हादसों की कतारें लगी रहती है न जाने प्रतिदिन कितने ही लोग
इन दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। हाल ही में,ग्राम पंचायत धार चांदना में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवक अखरोट झाड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था, इस दौरान संतुलन बिगडऩे से वह पेड़ से गिरकर नीचे पत्थरों पर जा गिरा। युवक को सिर में गहरी चोट लगने पर परिजन उसे नेरवा अस्पताल ले जा रहे थे, परंतु रास्ते में टंडोरी के समीप उसने दम तोड़ दिया। तहसीलदार कुपवी राजेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। नेरवा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ksk-अखरोट-झाड़ने-पेड़-पर-चढ़े-य/