Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही हिमाचल कैबिनेट की बैठक गृह सचिवालय में होगी।
इस बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। बैठक में कोरोना पॉजिटिव महिला की आत्महत्या का मामला, अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी के दौरे को लेकर मंत्रणा होगी। बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाने और डिपुओं में पॉस मशीनों से राशन देने पर भी फैसला हो सकता है। तथा अन्य आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की जा सकती है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskहिमाचल-कैबिनेट-की-अहम-बैठ/