Mandi/Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन की रिपोर्ट)
संगीत की दुनिया में हनी सिंह के बाद धूम मचाने हिमाचल का सिंह हनी आया है। सुंदरनगर के कनैड निवासी सिंह हनी झूठी दुनिया यानि फेक वल्र्ड शीर्षक से गाए गीत में संगीत के क्षेत्र में कदम रखा है। प्रसिद्ध संगीतकार परमजीत पम्मी द्वारा संगीतबद्ध किए इस गीत को सिंह हनी से
बड़ी की खूबसूरती के साथ गाया है। यह गाना यू टयूब चैनल पर रिलीज किया गया। सुंदरनगर में फीट ऑफ फायर के निर्देशक अमित भाटिया ने सानिध्य में सिंह हनी को स्वयं द्वारा लिखे इस गीत को गाने और फिल्माने का अवसर मिला है। इस गीत की शूटिंग सुंदरनगर के कनैड और गुटकर में की गई है। वीडियो में मुख्य किरदार में अमित भाटिया और सपना अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। सुंदरनगर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित भाटिया और सिंह हनी ने बताया कि गीत के वीडियो निर्देशक और डीओपी निखिल ठाकुर हैं और इसकी कहानी सनी चौहान द्वारा तैयार की गई है। चंद्र मोहन शर्मा के सहयोग से बनाए इस गीत में तलजिंदर सिंह नागरा, राकू वालिया, जय सिंह, विशाल शर्मा और बब्बू ने भी अहम भूमिका निभाई है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskहनी-सिंह-के-बाद-आया-संगीत-क/