Sirmour/Himachal Pradesh खबरों से खबर
कुछ समय से अस्वस्थ सांस लेने में दिक्कत होने के चलते हिमाचल प्रदेश की पूर्व मंत्रीश्यामा शर्मा का पंचकूला के एक निजी
हॉस्पिटल में सोमवार सुबह निधन हो गया। श्यामा शर्मा तीन बार विधायक व एक बार मंत्री भी रहीं। उन्होंने शांता कुमार के साथ कई आंदोलनों में भाग लिया व जेल में भी रहीं। वह कुछ समय से अस्वस्थ थीं व उन्हें पिछले दो दिन से सांस लेने में दिक्क्त की समस्या हो रही थी। जिस कारण प्रातः काल उन्होंने दम तोड़ दिया।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskसांस-लेने-में-कठिनाई-के-चल/