Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
शादी का झांसा देकर राजधानी शिमला में महिला के साथ कुकर्म करने का मामला उजागर हुआ है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बद्दी में एक निजी कंपनी में काम करती है कुछ समय पहले
कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग करने के लिए वह इंदौर (मध्य प्रदेश) गई थी। यहां पर संदीप कुमार शाह निवासी फरीदाबाद, जो इस कंपनी में बतौर एरिया मैनेजर का काम करता था, से इसकी मुलाकात हुई। संदीप शाह ने शादी करने के लिए कहा। महिला ने बताया कि 14 जून 2019 को संदीप शाह उसे शोघी स्थित एक होटल में लाया। यहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बताया कि कई बार उसने शादी करने की बात कही, मगर वह हर बार टालता रहा। इस दौरान संदीप शाह ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। उसे जान से मारने और उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकियां देने लगा। उसे कुछ समय पहले ही पता चला कि संदीप शाह शादीशुदा है। बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskशादीशुदा-व्यक्ति-ने-शादी/