डैस्क / ख़बरों से खबर
पूरे राज्य सहित देश भर में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का देवभूमि व वीरभूमि को ड्रग्स का गढ़ कहे जाने पर विरोध किया जा रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश की छवि धूमिल करने पर धर्मशाला के अधिवक्ता विश्व चक्षु ने उर्मिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने अभिनेत्री को लीगल नोटिस भेज दिया है।कि हिमाचल की छवि धूमिल करने पर वे दीवानी व फ़ौजदारी मानहानि का दावा ठोकेगें।धर्मशाला के अधिवक्ता विश्व चक्षु का कहना है कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश मात्र देवभूमि ही नहीं देश व विश्व भर में वी
रभूमि के नाम से भी जानी जाती है। प्रदेश के वीरों ने हमेशा देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। विश्व चक्षु ने कहा कि हिमालय के मुकुट वाला हिमाचल पूरे देश का सिरमौर है। ऐसे में देश व प्रदेश के लिए ऐसी बयानबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskबॉलीवुड-अभिनेत्री-उर्मि/