Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी चिकित्स्क ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दम तोड़ दिया।कोरोना
से डॉक्टर की यह पहली मौत है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के कोरोना पॉजिटिव अध्यक्ष का पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया। कोरोना की चपेट में आने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बेटी के पॉजिटिव होने से वह संक्रमित हुए थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskबेटी-से-संक्रमित-हुए-चिकि/