Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कोरोना संक्रमित महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला उजागर हुआ है। शिमला स्थित डीडीयू अस्पताल में
उपचाराधीन कोरोना संक्रमित महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला 18 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद इसे चौपाल से शिमला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां महिला कोविड वार्ड में उपचाराधीन थी। महिला ने रात को अस्पताल की गैलरी में फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 54 वर्षीय महिला जिला शिमला के पुलिस थाना चौपाल के तहत आते गांव चाडच की निवासी थी। रात को 12 बजकर पांच मिनट पर वार्ड के बाहर बनी गैलरी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है अस्पताल प्रशासन ने सुबह चार बजे महिला का शव फंदे से नीचे उतारा। महिला के बेटे ने पुलिस को बयान दिया है उसकी मां चार साल बीपी की मरीज थीं व उनके सिर में दर्द रहता था, इसका आइजीएमसी शिमला से उपचार चल रहा था।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskबीपी-की-मरीज़-कोरोना-संक्/