Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन की रिपोर्ट)
उपमंडल करसोग में प्रधानमत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छः सड़को का कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा है।
जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि सेरी कताड़ा से रशोग , सेरी महावन , काणी बखरुड़ा, सपनोट धारकान्डलू , शैणी घैदल , थर्मी महोग , आदि सडके जो कि P M G S Y के तहत निकाली गई थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इन सड़को का काम अधूरा पड़ा है न तो इसमे सही ढ़ग से
मैटलिग की गई है और न ही अभी तक कोई टायरिग की गई है। समय पर इन सड़को का कार्य पूरा न होने से आए दिन स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इन सभी छः सड़को का कार्य एक ही ठेकेदार ने लिया है। इसके बारे मे जब संवाददाता ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग करसोग अरविदं कुमार भारद्वाज से वात कि तो उन्होने बताया कि सम्वधित ठेकेदार को इन छः सड़को के कार्यो को पूरा करने के आदेश दे दिए गए है व कार्य मे देरी के चलते जुर्माना भी किया गया ह्रै। व यदि अब भी वे इस कार्य को जल्दी नही करते तो तुरन्त अगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जाएगीं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskप्रधानमत्री-ग्रांम-सड़क-य/