देहरा / काँगड़ा / हिमाचल
हिमाचल में जिला काँगड़ा के देहरा में आज फिर निकले कोरोना के ग्यारह संक्रमित मामले
देहरा में अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है जिन में से दो मरीज अभी तक स्वस्थ हो कर घर पहुँच गए है 


सब से पहले देहरा में दो पॉजिटिव मामले मुंबई से ट्रैवल हिस्ट्री वाले थे जब कि स्टेट बैंक देहरा के एक अधिकारी द्वारा पॉजिटिव आने पर हुए टैस्टों में 16 मामले एक समय ही आ गए थे और देहरा बाजार तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था उस के बाद हुए टैस्ट में चार लोगो के संक्रिमत होने की सुचना है जबकि दो दिन (रविवार – सोमवार)में हुए 50 रैपिड टैस्ट में आठ लोग संक्रमित होने की पुष्टि देहरा के एसएमओ डॉ गुरमीत सिंह ने की है डॉ गुरमीत ने बताया कि रविवार हुए रैपिड टैस्ट में एक महिला देहरा की संक्रमित थी और आज हुए रैपिड टैस्ट में पांच मामले वह है जो बीते कल आई देहरा की पॉजिटिव महिला के कॉन्टेक्ट में आए थे एक व्यक्ति मुही का तो दूसरा भटोली फकोरिया का है फ़िलहाल अधिकतर को घरो में ही आइसोलेट किये है और कुछ कोविड 19 सैन्टर में शिफ्ट किये गए है