हिमाचल डैस्क / ख़बरों से खबर
हिमाचल के ऊना जिला का घनारी डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना और नये बचत खातों में 14 लाख 14 हजार का ीक कर्मी द्वारा घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है हलांकि अभी हाल ही में नजदीकी गांव की एक सहकारी सभा मे भी लगभग 11.70 करोड़ के घोटाले की चर्चा अभी जोरो पर थी कि अब इस डाकघर में घोटाले की खबर से हड़कंप मच गया है। प्राथमिक जाँच में वही के सब पोस्टमास्टर द्वारा ही अपनी ही ब्राँच द्वारा लोगो विश्वाश को लूट रहा था आरोपी सब पोस्टमास्टर बड़ी चालाकी से खाताधारकों की पासबुक में तो जमा राशि को मैन्युल एंट्री कर देता परंतु प्रिंटर न चलने का बहाना बनाता था, जिससे ऑनलाइन एंट्री पासबुक में नहीं हो पाती थी बताते है कि जब कुछ खाताधारक अपना पैसा वापिस लेने गए तो आरोपी पैसा वापिस करने में बहानेबाजी करने लगा जिस पर खाताधारकों ने उच्च स्तर पर इसकी शिकायत की। विभाग द्वारा प्रारम्भिक जांच में सब पोस्टमास्टर के दोषी पाए जाने पर उसे सस्पेंड करके पहले ही विभागीय जांच शुरू की जा चुकी है। इसी के आधार पर अधीक्षक पोस्ट ऑफिस डिवीजन ऊना राम तीर्थ शर्मा ने शनिवार को सब-पोस्ट मास्टर के खिलाफ थाना गगरेट में एफआईआर दर्ज करवा दी .
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskडाकघर-में-सुकन्या-समृद्/