Kangra/Himachal Pradesh खबरों से खबर
सुबह के समय बाइक सवार एक कार से टक्कर के बाद सीधे सड़क से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
यह दुर्घटना पठानकोट-मंडी एनएच में पढियारखर के समीप घटित हुई। हादसा इतना खतरनाक था युवक की मौके पर ही जान चली गई। बाइक पर सवार बच्चा बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक बनूरी से पपरोला की तरफ आ रहा था कि बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे में मझैरणा गांव के 32 वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गई। युवक बनूरी में किसी काम से गया हुआ था। घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा जांच शुरू कर दी। वहीं मझैरणा के उपप्रधान पवन चौधरी ने बताया कि हादसा बेहद दुखद है। एक कार से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskखतरनाक-हादसा-ट्रक-तले-आने/