Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
चंबा समेत अन्य जिलों में कोविड केयर केंद्रों में अव्यवस्था के मामले उजागर हो चुके हैं। महिला की आत्महत्या ने एक बार फिर अस्पतालों
और कोविड केंद्रों में अव्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला की आत्महत्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड पॉजिटिव मरीज किस तरह के अवसाद से गुजर रहे हैं। उनके उपचार और मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अस्पतालों में माकूल व्यवस्था नहीं है। वरिष्ठ मंत्री का परिवार भी प्रदेश के सबसे बड़े आईजीएमसी अस्पताल में बदइंतजामी की पोल खोल चुका है। अव्यवस्था के ये मामले हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में भी खूब गूंजे लेकिन हालात नहीं बदले। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल कहते हैं कि जांच के निर्देश दिए गए हैं। कमेटी गठित करने को भी कहा है। मंत्री के परिवार पर उन्होंने कन्नी काट ली। उन्होंने विपक्ष की ओर से आत्महत्या का मामला उठाए जाने पर कहा कि ये कोरोना काल से पहले भी होती रही हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskएक-बार-फिर-सवालों-के-घेरे/