Himachal Pradesh खबरों से खबर
रोहतांग सुरंग के शुरू होने के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल का लोकार्पण करने के बाद लाहुल घाटी के बुर्जुगों को सम्मानित करेंगे। प्रदेश सरकार बुजुर्गों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करेगी। बुजुर्गों को लोकार्पण के बाद बस द्वारा सबसे
पहले टनल की सैर करवाई जाएगी। इस बस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी देंगे। इनमें वे बुजुर्ग भी शामिल हैं, जिन्होंने रोहतांग दर्रे पर सुरंग बनाने के लिए काफी जद्दोजहद की। कई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी मिले। ये बुजुर्ग पीएम मोदी के साथ सबसे पहले रोहतांग टनल का सफर करेंगे। जिला लाहुल स्पीति प्रशासन बुजुर्गों का ब्यौरा एकत्रित करने में जुट गया है। हालांकि अटल टनल निर्माण में योगदान देने वाली कई
लोकार्पण की इस घड़ी को देखने से पहले ही बंद हो गई हैं। लेकिन सरकार उन महान हस्तियों को भी याद करेगी। इनमें अटल जी के सखा अर्जुन गोपाल उर्फ टशी दवा, कर्नल हिशे डोगीय व ठाकुर शमशेर सिंह जैसी हस्तियां शामिल हैं।
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के सहित चंबा जिला के किलाड़ पांगी क्षेत्र में सदियों से सर्दियों का घनघोर अंधेरा अब छंटने जा रहा है। इन क्षेत्रों में अब नई सुबह होने जा रही है। लाहुल-स्पीति की लाहुल घाटी जबकि चंबा की किलाड़ घाटी विकास की नई गाथा लिखने जा रही हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय ने कहा अटल टनल के लोकार्पण के दौरान सरकार बुजुर्गों को सम्मानित करेगी और बस में टनल का भ्रमण भी करवाएगी। उन्होंने कहा लाहुल-स्पीति प्रशासन बुजुर्गों का ब्यौरा एकत्रित करने में जुट गया है। मंत्री ने कहा तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री अटल टनल का लोकार्पण करने आ रहे हैं। इस दौरान जनसभा भी आयोजित की जाएगी। टनल के लोकार्पण को लाहुली भव्य उत्सव के तौर पर मनाएंगे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/kskआठवें-अजूबे-को-बनाने-में/