इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को अपना उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है ताकि प्रदेश का युवा इन योजनाओं के माध्यम से नौकरी ढूंढने के बजाय दूसरों को नौकरी देने वाला बन सके। उन्होंने कहा कि हिमाचली युवा प्रतिभावान है लेकिन जागरूकता और पूंजी के अभाव में स्वरोजगार के लिए उद्यम स्थापित नहीं कर पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल सरकार ने 6 मई 2018 को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की जिससे युवाओं को नई नौकरी के अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी।
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में युवाओं का बौद्धिक स्तर बहुत ऊंचा है और उनमें कुछ हटकर नया करने की सोच काफी ऊंची है। इसीलिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री स्टार्टअप /नवोन्मेष परियोजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में मोबाइल मैन के जरिए जगह-जगह युवाओं के नवप्रवर्तन शील विचारों को बढ़ावा देने के लिए शिविरों का आयोजन कर रही है और इसी कड़ी में ढलियारा में 20 नवंबर को स्टार्टअप मोबाइल वैन का कार्यक्रम रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्टार्टअप/ नवोन्मेष योजना में नवपरिवर्तनशील को अपनी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए सरकार द्वारा 1 साल तक 25 हजार रुपये प्रतिमाह जीविका भत्ता देने का प्रावधान रखा है। साथ ही सरकार द्वारा उद्दवन केंद्र द्वारा नवोन्मेष परियोजनाओं को मदद भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा नए उद्योग की साध्यता अध्ययन/ परियोजना रिपोर्ट के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है। स्टार्टअप योजना में उद्योग लगाने के लिए 25 लाख तक का लोन दिया जा सकता है और इस पर ब्याज में 5 फ़ीसदी की छूट भी दी जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षुओं से नए नए विचारों का सृजन कर उन्हें इच्छाशक्ति से उन्हें अमलीजामा पहनाने का आह्वान किया और कहा कि इसमें सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में बांस काफी मात्रा में पाया जाता है परंतु इसका व्यवसायिक इस्तेमाल न के बराबर है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस क्षेत्र में बांस शिल्प उद्योग की स्थापना की जाएगी जिससे कई प्रकार के बांस से निर्मित साज-सज्जा के समान और घर में इस्तेमाल होने वाले फर्नीचर बनाए जा सकेंगे।
इस जागरूकता शिविर में संतोष डोगरा, विवेक शर्मा ने युवाओं को अपने उद्योग स्थापित करने के अनुभव बता कर प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को टूलकिट और प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण संस्थान में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग मंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा संगठन जिला देहरा अध्यक्ष नरेश चौहान, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, महामंत्री रूपिंदर सिंह, प्रिंसिपल कुलदीप सिंह, जिला कांगड़ा उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राजेश कुमार, जिला ऊना उद्योग केंद्र महाप्रबंधक अंशुल धीमान, हार पंचायत प्रधान गुरचरण सिंह, लघु उद्यमी विवेक शर्मा, विक्रम सिंह, मंडल वन अधिकारी आरके डोगरा के साथ सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।