चंबा (हिमाचल प्रदेश)
जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए करना पड़ रहा बीस किलोमीटर का सफर
तडग्रां में रावी नदी पर बना घरूरू टूटने से क्षेत्र के लोगों को झेलनी पड़
रही परेशानी लोगों ने जिलाधीश चंबा को ज्ञापन सौंप कर पुल बनाने की उठाई मांग
ग्राम पंचायत भड़ियां कोठी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त चंबा हरिकेश
मीणा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश चंबा से रावी नदी पर पुल का निर्माण
करवाने की मांग उठाई है। ग्रामीण कौश्लया देवी, सबिता देवी, दर्शना देवी, सपना,
निशा देवी, सीमा, इंदु, गीता, पूजा देवी, शकुंतला और अमित ने बताया कि तडग्रां
नामक स्थान पर रावी नदी पर घरूरू का निर्माण किया गया था। मगर बीते दिनों होने
वाली बारिश के दौरान घरूरू की रस्सियां टूट चुकी है। नतीजतन, अब घरूरू बंद है।
ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए बीस किलोमीटर का
अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जरूरी काम करवाने
के लिए नदी पर बने को पार कर लेते थे। मगर अब उन्हें वाया
भड़िया और मंगला पंचायत से होकर जाना पड़ रहा है। इसके साथ ही घरूरू बंद होने
से स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।