Himachal Pradesh खबरों से खबर
विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि
11 केवी बरवाला फीडर के आवश्यक रखरखाब कार्य के चलते 27 नवम्बर, 2020 (शुक्रवार) को प्रातः 9.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक इस फीडर के तहत आने वाले क्षेत्र फतेहपुर, सिद्धपुर, सिद्धबाड़ी, बाग्नी, तपोवन, रंसा, छैंटी, बरवाला और झिओल आदि गांवों में बिजली बंद रहेगी। मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/27-नवम्बर-को-बिजली-बन्द/