ऐसे कार्यक्रमों से बच्चो को आगे बढ़ने का उत्साह तो मिलता ही है वही उन्हें अपने इतिहास को जानने भी मिलता है – प्रिंसिपल एकता अत्तरी

बनखंडी (काँगड़ा) हिमाचल प्रदेश
डी0 ए0 वी0 पब्लिक स्कूल बनखंडी में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया। इस दिवस की अध्यक्षता के रूप में श्री अरुण गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यार्थियों को खेलों में अव्वल रहने पर पुरस्कृत किया।कार्यक्रम की शुरुआत परेड से हुई। चार सदनों के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कक्षा एल के जी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने खेलों में भाग लिया इस मौके पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया और मुख्यातिथि ने अपनी तरफ से बच्चो को 51 सौ रूपए रिफ्रेशमेंट को दिए । प्रधानाचार्या श्रीमती एकता अत्तरी ने विद्यार्थियों को आगे रहने के लिए प्रेरित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।साथ ही कहा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चो को आगे बढ़ने का उत्साह तो मिलता ही है वही उन्हें अपने इतिहास को जानने भी मिलता है इसके अलावा स्कूल के अध्यापकोंमेंकिरण,प्रशांत,सुशांक,यश,अनिता,बिंदु,नीलम,नेहा,अनुराधा,कुसुम,संजीव,आशा,मनु,रुचि,जीवन भी उपस्थित थे।