देहरागोपीपुर (काँगड़ा ) हिमाचल प्रदेश नवनीत की रिपोर्ट 
विकास खंड देहरा के अंतर्गत बचत भवन के सभागार में आज खण्ड विकास अधिकारी राजीव सूद की अध्यक्षता में विभिन्न

विभागीय योजनाओं बारे जागरूकता शिविर व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी आवासहीन परिवारों को

अपना आशियाना मिल जाये। इस समारोह में विकासखंड देहरा की सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी राजीव सूद ने बताया कि हिमाचल सरकार ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से

जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना शुरू की है ताकि युवा खुद का व्यवसाय शुरू कर

अपनी आजीविका कमा सकें। उन्होंने बताया कि कोई भी बेरोजगार युवा जिन के पास व्यापार या व्यवसाय करने का आईडिया है तो वह इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं। इस के अलावा उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन,

मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा में होने वाले विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण जिनके घर गिर गए हैं, उन्हें घर बनाने के लिए सरकार दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है। उन्होंने यह भी कहा

कि आपदा के कारण मकान को नुकसान होने पर उस परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी कवर किया जा सकता है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव में हर घर तक पहुंचाएं ताकि हर आदमी इन का लाभ ले सके।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य रूमा कौंडल के साथ सभी पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/2022-तक-सभी-आवासहीन-परिवारों-क/
